बक्सर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 3 हजार लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच...
आरा : नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर भाजपा के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय वर्मा एंव संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अत्याधुनिक मशीनों द्वारा अपनी जांच कराई गई। रोगियों के बीच निशुल्क दवा, चश्मों का वितरण भी किया गया। सुबह से लेकर शाम तक जिले के विभिन्न कोने के लगभग 3 हजार के आसपास लोग पहुंचे थे। जिनको जांच कर उचित सलाह दिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से प्रेरणा लेकर यह सामाजिक कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि अपना भारत स्वस्थ बने। क्योंकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन बसता है और स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। भाजपा के प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने कहा कि आज का मेगा कैंप काफी खास रहा है। क्यों कि सारे चिकित्सक पटना से आए हैं। जिसमें अधिकतर स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने कहा की 11 स्पेशलिस्ट विभाग से हैं बाकी बेसिक साइंसेज विभाग के डॉक्टर आए हुए हैं।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में राज्य की सुप्रसिद्ध डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. रूपम, डॉ. कुमारी अनुराग, डॉ. कुणाल सिन्हा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. राणा संजय प्रताप सिंह, डॉ. शिवेंद्र, डॉ. शशांक ओझा, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. शशि प्रकाश तिवारी, डॉ. नागेंद्र, डॉ. श्रीकांत पांडेय, डॉ. संजय कुमार, डॉ. निशांत त्रिपाठी, डॉ. संजय चौबे, डॉ. अमरजीत कुमार मौजूद रहे।