आरा : 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, दीवार पर सिर पटका...
आरा : भोजपुर में सोमवार की देर शाम 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस के मुंह बोले चाचा ने बच्ची को बहाने से अपने घर बुलाया। रेप करने के बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पांचवी क्लास की छात्रा के चेहरे पर दांत से काटने का निशान है। वहीं, गाल दबाकर दीवार में मारने की वजह से उसके पूरे सिर में सूजन हो गया।
आरोपी ने अपने घर के दस बाय दस अंडर ग्राउंड कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची को दीवार में सिर लड़ाकर और पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। वो बच्ची को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और पड़ोस के लोगों ने आरोपी को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
बच्ची टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली थी। जो मोहल्ले के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। आरोपी भी उसी मोहल्ले का निवासी नारायण साव (40) है। जो कबाड़ी की गाड़ी चलाने का काम करता है।
मृत बच्ची के पिता ने बताया कि 'देर शाम मोहल्ले की दुकान से बच्ची को आटा लेने के लिए भेजा था। वो आटा लेकर घर पर आई तो कहा कि नारायण चाचा ने मुझे अपने घर पर बुलाया है। जिसके बाद वो आरोपी नारायण के घर चली गई। काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं आई तो हम लोग उसके घर गए। बच्ची के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वो नहीं है और जल्दी से गेट बंद कर लिया।'
'आसपास के सभी लोगों के साथ जाकर दोबारा पूछा तो वह मेरे घर से जा चुकी है, यहां नहीं है। जिसके बाद शक के आधार पर जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके अंदर ग्राउंड कमरे में जाकर देखा तो बच्ची मृत अवस्था में चौकी के नीचे पड़ी हुई है।' बताया गया है कि बच्ची की मां दो से तीन महीने पहले अपने देवर के साथ मायके गई हुई थी।
लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी राज, एसपी परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया।
मृत बच्ची के पिता ने आरोपी नारायण साव पर अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दीवार में लड़ाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बच्ची को न्याय दिलवाने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
एसपी राज ने बताया कि बच्ची के घर के बगल में रहने वाले नारायण साव ने बहला फुसलाकर उसे अपने घर में बुलाया। गेट से करीब दस फीट अंदर एक अंडर ग्राउंड कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी।
थानाध्यक्ष देवराज ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जल्द ही अनुसंधान कर आरोपी की चार्जशीट दाखिल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी ।