आरा : साइड नहीं देने पर बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर को मारी गोली...

आरा : साइड नहीं देने पर बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर को मारी गोली...

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम पास नहीं देने पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को गोली गर्दन पर मारी गई है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जख्मी ड्राइवर रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामबचन कुमार सिंह का पुत्र कमलेश कुमार है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, घटना की सूचना मिलती ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल आरोपियों की पहचान करने मेंजुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम वह पिकअप लेकर बिक्रमगंज की ओर से आने के पीरो के तरफ आ रहा था और एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश भी बिक्रमगंज के तरफ से ही आ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार हॉर्न बजाकर पिकअप चालक से पास मांग रहा था। जाम रहने के कारण पिकअप चालक की ओर से पास नहीं दे दिया गया, जिसके बाद गुस्से में आकर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप ओवर टेक कर उसे रुकवाया और गर्दन में गोली मार दी।

वारदात के बाद दोनों हथियारबंद बदमाश बाइक से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उक्त बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप चालक को गोली क्यों मारी, इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।