हथियार के साथ चार प्रोफेशनल शूटर गिरफ्तार, हत्या के नीयत से आए थे आरा...

हथियार के साथ चार प्रोफेशनल शूटर गिरफ्तार, हत्या के नीयत से आए थे आरा...

आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिल्की-अनाईठ मोहल्ला क्षेत्र से पटना एसटीएफ व जिला पुलिस ने भोजपुर जिले में किसी की हत्या के नियत से आए पटना जिले के चार शूटर को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अपराधियों में पटना के नौबतपुर थाना के पीपलावा थाना बरखुदारचक निवासी अमन कुमार उर्फ अमन सिंह, पटना के बिहटा थाना के महुआर गांव निवासी दयानंद दुबे, पटना के विक्रम थाना के निसरपुरा गांव निवासी आदर्श कुमार शर्मा और पटना के बिहटा थाना के महुआर गांव निवासी कृष्ण मुरारी कुमार उर्फ रूद्र सिंह शामिल है।

सभी पटना के कुख्यात दो लाख रुपए के इनामी भरत कुमार गैंग के शूटर हैं। इसमें अमन और दया का पहले से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। भोजपुर के उदवंतनगर थाना के केशोपुर-बकरी हत्याकांड के अलावा पटना के नौबतपुर थाना के शेखपुरा में घटित दोहरे हत्याकांड में दोनों जिलों की पुलिस को तलाश थी। रंगदारी व गोलीबारी करना गैंग का मुख्य उद्देश्य रहा है।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 कारतूस, 5 मैगजीन, तीन खोखा, आठ मोबाइल और तीन राउटर जब्त किया है। इसे लेकर इंस्पेक्टर कमलजीत के बयान पर नवादा थाना में प्राथमिकी हुई है। पटना के कुख्यात मास्टर माइंड इनामी भरत सिंह समेत पांच को आरोपित किया गया है। एसपी ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना जिले के चार कुख्यात अपराधी मिल्की-अनाईठ मोहल्ला स्थित धनंजय कुमार के घर में छिपे हुए हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान भागने के क्रम में सशस्त्र बलों की मदद से चारों को पकड़ा गया। तलाशी लिए जाने पर तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 कारतूस और पांच मैगजीन बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का पहले से भी भोजपुर समेत अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास रहा है।

चार जुलाई को उदवंतनगर थाना के केशोपुर-बकरी गांव में बिरतन राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में हत्या करने आए अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी। मुठभेड़ में पटना का एक शूटर आलोक बाबा गोली लगने के बाद पकड़ा गया था। एक देसी पिस्टल भी मिला था। हत्या व मुठभेड़ को लेकर दो प्राथमिकी हुई थी। जिसमें पुलिस को भरत गैंग के अन्य शूटरों की तलाश थी। पकड़े गए बदमाशों ने पटना के कुख्यात भरत सिंह से हथियार व गोली उपलब्ध कराए जाने की बात स्वीकार की है।