साइबर अपराध करने वालों की अब खैर नहीं जाएंगे जेल ---राज्य में स्थापित हुआ साइबर कंट्रोल थाना .. पूरी जानकारी ?

साइबर अपराध करने वालों की अब खैर नहीं जाएंगे जेल ---राज्य में स्थापित हुआ साइबर कंट्रोल थाना .. पूरी जानकारी ?
साइबर अपराध करने वालों की अब खैर नहीं जाएंगे जेल ---राज्य में स्थापित हुआ साइबर कंट्रोल थाना .. पूरी जानकारी ?

NBL PATNA :  बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं। जी हां, प्रदेश के पहले साइबर थाना का उद्घाटन हो गया। पटना के आईजी राकेश राठी ने सूबे के पहले साइबर थाना का उद्घाटन किया है। अब ये थाना पूरी तरह से काम करने लगेगा। यहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का खुलासा होगा।https://youtu.be/DWnnHoJkpz4

राजधानी पटना के बेली रोड स्थित ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में ये साइबर थाना खोला गया है। यहां थानाध्यक्ष के अलावा 4 इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर ,https://youtu.be/DWnnHoJkpz4 तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है। आपको बता दें कि साइबर थाना पटना जिले का 77वां थाना होगा।

इसके साथ ही शुक्रवार से ही रेल साइबर थाना भी काम करने लगेगा। पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी थाने के पास साइबर थाना बनाया गया है। यह पटना रेल जिला का 13वां थाना होगा।