आरा-सलेमपुर रोड पर प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से मचा हड़कंप...
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-सलेमपुर रोड पर रतनपुर-सनदियां गांव के पुल के पास से सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान 55 साल के विष्णु शंकर सिंह के रूप में हुई है। आरा टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा गांव के रहने वाले विष्णु शंकर पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। विष्णु की गर्दन और सिर में जख्म गंभीर निशान पाए गए हैं।
प्रॉपर्टी डीलर की शव मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर आरा-सलेमपुर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों ने इस दौरान सड़क पर आगजनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम और आगजनी के कारण करीब ढाई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।
रोडजाम किए जाने की सूचना मिलने पर सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश और इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से इस बारे में बात की। अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों अपना जाम हटा लिया है।
पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में प्रॉपर्टी डीलर की मौत एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। डीलर के बेटे राजू के बयान पर पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
इधर, मृतक के बेटे राजू कुमार ने बताया बह छह बजे उसके पिता स्नान करने के बाद घर से निकले थे। बोले थे कि जमीन के काम से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की ओर जा रहे हैं। इस बीच उनके रिश्ते के चाचा मुन्ना कुमार ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता का शव रतनपुर-सनदियां गांव स्थित पुल के पास मिला है।
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना में कार्यरत दारोगा मनीष कुमार अपने पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बेटे राजू कुमार ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मृतक के भतीजे सूरज ने बड़की सनदिया गांव निवासी एक व्यक्ति पर फोन कर घर से बुलाने एवं चाकू मारकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। मृतक अपने दो भाई व चार बहन में दूसरे स्थान पर थे।
मृतक के परिवार में मां राजकेशरी देवी,पत्नी बबीता देवी व दो पुत्री प्रियंका, प्रिया एवं एक पुत्र राजू कुमार है। इस घटना के बाद मृतक की मां राजकेशरी देवी, पत्नी बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।