धमार गांव में हुआ रणविजय सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन, बड़हरा 11 ने बसंतपुर को फाइनल में हराकर रचा इतिहास...

आरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमार गांव स्थित गौ लक्ष्मी खेल मैदान पर रविवार को रणविजय सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बड़हरा 11 की टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए बसंतपुर की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया।
इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने भाग लिया और कई दिनों तक चले मुकाबलों के बाद बड़हरा 11 और बसंतपुर की टीमें फाइनल में आमने-सामने आईं। शुरुआत से ही मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन बड़हरा 11 के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। बड़हरा 11 की इस जीत ने पूरे गांव और समर्थकों में हर्ष का माहौल पैदा कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधान परिषद सदस्य रणविजय सिंह ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और ट्रैकसूट भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रणविजय सिंह ने उक्त खिलाड़ी को एक बड़ा एलईडी टीवी, ट्रॉफी, खेल किट और अन्य उपहार प्रदान किए, जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांव-देहात में इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को नशे, अपराध और गलत संगति से दूर रखते हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को भी विकसित करता है। मैं प्रयास करूंगा कि बड़हरा क्षेत्र में ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर करवाया जाए और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सिर्फ शिक्षा ही नहीं, खेल के क्षेत्र में भी उचित मंच की आवश्यकता होती है। रणविजय सिंह ने आयोजन समिति की भी सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा जताया।
समापन समारोह के दौरान स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, युवा खेलप्रेमी, आयोजन समिति के सदस्य तथा विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के लिए उठे जयकारों से गूंजता रहा।
आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय...
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में धमार गांव की आयोजन समिति का अहम योगदान रहा। समिति के सदस्यों ने कई दिनों से लगातार मेहनत कर पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया। आयोजन के दौरान सुरक्षा, समयबद्धता, और खेल भावना का विशेष ध्यान रखा गया।
खिलाड़ियों ने दी शानदार प्रतिभा की मिसाल...
इस टूर्नामेंट में युवाओं की भागीदारी और उनके खेल के प्रति उत्साह ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।