पूर्व विधायक आशा देवी ने बभनगांवा गांव की दलित बस्ती का किया दौरा, लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया भरोसा...

पूर्व विधायक आशा देवी ने बभनगांवा गांव की दलित बस्ती का किया दौरा, लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया भरोसा...

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बभनगांवा गांव स्थित दलित बस्ती में रविवार को पूर्व विधायक आशा देवी ने पहुंचकर लोगों की स्थिति का जायजा लिया और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझा। इस दौरान दलित समुदाय के लोगों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और सम्मानित किया। स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष क्षेत्र की तमाम समस्याएं खुलकर रखीं।

पूर्व विधायक आशा देवी ने गांव के गली-मोहल्लों का भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बस्ती में साफ-सफाई, जल निकासी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली-गली और सड़क निर्माण जैसी कई समस्याएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाना और समाधान सुनिश्चित कराना ही जनप्रतिनिधि का असली धर्म होता है, और वह इस कर्तव्य को हमेशा निभाती आई हैं।

उन्होंने कहा, "आज मैं बभनगांवा गांव के दलित बस्ती का दौरा करने आई हूं। यहां आकर देखा कि कई तरह की मूलभूत समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। न तो यहां की सड़कें ठीक हैं, न जल निकासी की व्यवस्था, और न ही शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, तो कई योग्य परिवार अब भी आवास योजना से वंचित हैं। मैं इन सभी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखूंगी और समाधान के लिए पूरी कोशिश करूंगी।"

इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं का भी जमावड़ा रहा। मौके पर अभय सिंह, रवि शर्मा, संजीत कुमार, रिंकू सिंह, नंदकुमार चौधरी, विष्णु मिश्रा, हीरालाल राम, अजय शाह, अखिलेश राम, सुधीर राम, पुष्पा देवी, रंजू देवी, कृष्णा देवी, शोभा देवी, उर्मिला उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने कहा कि आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इतनी नजदीकी से उनकी समस्याओं को नहीं सुना था। आशा देवी के इस दौरे से लोगों को एक नई उम्मीद जगी है कि उनकी वर्षों से लंबित समस्याओं का अब समाधान हो सकेगा।

पूर्व विधायक का यह दौरा राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि यह दौरा जनसंपर्क के साथ-साथ जमीनी हकीकत को जानने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का भी एक मजबूत उदाहरण बना। बस्ती के लोगों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर पहल की जाएगी और उन्हें राहत मिलेगी।