आरा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, तकनीकी शिक्षा पर जोर...

आरा : आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी होटल में श्री महादेव ज्ञान सॉल्यूशन फाउंडेशन द्वारा एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्थित प्रतिष्ठित मैट्स यूनिवर्सिटी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण श्री महादेव ज्ञान सॉल्यूशन फाउंडेशन के निदेशक साकेत कुमार द्वारा दिया गया।
मैट्स यूनिवर्सिटी की ओर से रितेश रंजन, कौशल एवं सुशील पांडेय ने कार्यक्रम में सहभागिता की। समारोह के दौरान साकेत कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी और तकनीकी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कैसे यह योजना छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक बन सकती है।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे आधुनिक विषयों पर भी चर्चा हुई। साकेत कुमार ने बताया कि श्री महादेव ज्ञान सॉल्यूशन फाउंडेशन, मैट्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से ऐसे छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करती है जो दसवीं एवं ग्यारहवीं के बाद अपने भविष्य को लेकर असमंजस में रहते हैं। संस्था न सिर्फ उन्हें सही कोर्स चुनने में मदद करती है बल्कि नियमित रूप से काउंसलिंग कर बेहतर कॉलेजों तक पहुंचाने का प्रयास भी करती है।
मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने भी अपने विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। साकेत कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी संस्था बिहार के गरीब और ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा की ओर प्रेरित करने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को तकनीकी शिक्षा और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रति जागरूक करें, ताकि आने वाली पीढ़ी एक सशक्त और शिक्षित भारत का निर्माण कर सके।