आरा : नारायणपुर पंचायत के उपमुखिया निशांत उपाध्याय ने लोगों से विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की...

आरा : नारायणपुर पंचायत के उपमुखिया निशांत उपाध्याय ने लोगों से विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की...
आरा : तरारी विधानसभा के नारायणपुर पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। निशांत उपाध्याय घर घर जाकर विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील कर रहे है और विशाल प्रशांत के द्वारा किए गए कामों को बता रहे है। बीजेपी मंडल युवा के महामंत्री सह उपमुखिया नारायणपुर पंचायत निशांत उपाध्याय के साथ हसन बाजार बीजेपी मंडल अध्यक्ष सोनू बाबा, जिला परिषद प्रतिनिधि अनिल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह ने घर घर जाकर विशाल प्रशांत के समर्थन में वोट करने का अपील किया। मौके पर निशांत उपाध्याय ने विधायक द्वारा नौ महीने में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा की कैसे विधायक के अनुशंसा पर 930 करोड़ की योजनाएं पूरे विधान सभा में चल रही है। और कहा कि सुशील पांडे एक होनहार युवा नेता है। इनके द्वारा ही हमारे विधानसभा का विकास हो पाएगा हमलोग को इनको भारी से भारी मतों से विजयी बनाना है।