आरा : डीआईजी लोगो वाली गाड़ी से शराब की तस्करी, पुलिस ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार...

आरा : डीआईजी लोगो वाली गाड़ी से शराब की तस्करी, पुलिस ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार...

आरा : भोजपुर जिले में सोमवार को डीआइजी की कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को कोईलवर थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें से एक सीआरपीएफ का जवान है। जबकि दूसरा उसका चालक था।

SDPO रंजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरा-पटना मुख्य सड़क पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग शुरू किया गया। इसी दौरान DIG का बोर्ड लगा गाड़ी की जांच की गई। पुलिस ने गाड़ी की डिक्की से 180 लीटर शराब जब्त किया है। शराब बरामद होते ही गाड़ी में सवार दोनों जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवांस गांव निवासी ईश्वरनाथ शर्मा के बेटे शेखू कुमार और मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिसखोरा गांव निवासी चंद्र देव वर्मा के बेटे सतीश कुमार के रूप में हुई है। शेखू कुमार CRPF में हेड कॉन्स्टेबल है और दिल्ली में 122 बटालियन में पोस्टेड है।

पुलिस ने उनके पास से सीआरपीएफ की दो कमांडो वर्दी, गाड़ी के ऊपर लगी एक फ्लेशर लाइट, गाड़ी के आगे-पीछे लगे डीआइजी के स्टार लगे लोगो, दो मोबाइल फोन, एक सीआरपीएफ का परिचय पत्र, 84 सौ रुपये के साथ एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर तस्कर हैं और अक्सर उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब लाकर पटना में ऊंची कीमत पर सप्लाइ करते थे। दोनों तस्करों ने यह भी बताया कि गाड़ी पर वरीय पदाधिकारी का बोर्ड लगाकर शराब की खेप लाने में इस्तेमाल करते थे।