पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7, एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से जिला स्कूल खेल मैदान परिसर में...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7, एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से जिला स्कूल खेल मैदान परिसर में...

पूर्णिया : पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के पांचवें चरण के एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 24/10/2024 से जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में प्रारंभ होने जा रही है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। तैयारी में दिन - रात एक किए हुए हैं पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य गण, जिला एथलेटिक्स संघ एवं वरिष्ठ खेल प्रेमी।

     पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने कहा कि हमारी अपनी इच्छा रहती है कि अधिक से अधिक बच्चे पढ़ें भी और विभिन्न खेलों में खेलें भी। और प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें भी। बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कुश्ती, कबड्डी एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो चुकी है। और अब एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मेरी शुभकामनाएं हैं।

     पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि छठे चरण में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना है । जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर आज संध्या 7: 00 बजे से फुटबॉल के पदाधिकारियों, मैच रेफरी एवं वरिष्ठ खेल प्रेमी के साथ बैठक भी होना है। 

     एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है । लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

    एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित होने जा रही है।

एथलेटिक्स ग्रुप:-

1.100 मीटर 

2.200 मीटर

3.400 मीटर 

4.800 मीटर 

5.1500 मीटर 

6.डिस्कस 

7.जैवलिन 

8.लंबी कूद 

9.ऊंची कूद 

10.गोला

     एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफल बनाने में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान साहब, प्रशिक्षक अरशद राजा, प्रशिक्षक विकास कुमार, मो मंजर मोहसिन, खुशी कुमारी, मो नैय्यर अली, बिमल मुकेश, हरीश , क्षितिज, मासूम, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चंदन कुमार आदि।