जमुई सांसद अरुण भारती ने आज 1 विलर रोड, बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार लोक सेवा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई सांसद अरुण भारती ने आज 1 विलर रोड

जमुई सांसद अरुण भारती ने आज 1 विलर रोड,  बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार लोक सेवा

nbl patna

जमुई सांसद अरुण भारती ने आज 1 विलर रोड,  बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार लोक सेवा  आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखा ।

उन्होंने नॉर्मलाइजेशन को एक प्रक्रिया बताते हुए उससे सभी अभ्यर्थियों को सामान लाभ मिलने की बात कही । उन्होंने यह भी कहा की  इस मुद्दे के तीन स्टेकहोल्डर हैं । पहला,  हमारी सरकार , जो लोक कल्याण के लिए विकास कार्य कर रही है, कई पुरानी  चीजों को अपडेट किया जा रहा है । बिहार लोक सेवा आयोग भी  प्रतियोगी परिक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।  दूसरा पक्ष अभ्यर्थियों का है जो बदलती हुई परीक्षा प्रणाली को लेकर चिंतित हैं और उनके चिंता का निवारण करना सरकार और आयोग का दायित्व है। तीसरा , एक अप्रासंगिक हो चुके विपक्ष के राजनीतिक दल के नेता का है जो खुद कभी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में नहीं बैठे पर अनाप-शनाप बयान देकर अभ्यर्थियों को भड़काने का काम कर रहे हैं।  लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह कहीं से भी उचित नहीं है। 

आगे , उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि  धरना-प्रदर्शन की बजाय परीक्षा की तैयारी में जुट जाए । बीपीएससी और सरकार, सभी अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जरूरत पड़ी तो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का एक प्रतिनिधिमंडल,  नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर बीपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात करेगा।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह और प्रवक्ता दिनेश पासवान मौजूद थे।