छातापुर के राजेश्वरी पश्चिम में वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने किया जनसंवाद

छातापुर को बचाना है, तो अब बदलाव जरूरी है। विकास की बात करनी होगी, जाति-पात नहीं।"

छातापुर के राजेश्वरी पश्चिम में वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने किया जनसंवाद

कहा - "छातापुर को बचाना है, तो अब बदलाव जरूरी है। विकास की बात करनी होगी, जाति-पात नहीं।"

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चर्चित जननेता श्री संजीव मिश्रा ने आज छातापुर विधानसभा क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में एक व्यापक जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं, युवा, किसान, शिक्षित बेरोजगार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय बुजुर्गों के सम्मान से की गई। तत्पश्चात श्री मिश्रा ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को सुनने और उस पर चर्चा करने का अवसर सभी को दिया। मंच पर कोई औपचारिकता नहीं थी

– न माइक, न मंच, सिर्फ धरातल पर बैठकर आमजन के बीच बात। इस शैली ने लोगों को काफी प्रभावित किया और बातचीत का माहौल विश्वासपूर्ण बना।


---

श्री मिश्रा ने जनता को किया संबोधित –

> "20 साल से एक ही राजनीति चल रही है – वोट के वक्त झूठे वादे और बाद में चुप्पी। छातापुर की जनता अब समझदार हो चुकी है। यह क्षेत्र कभी शिक्षा, खेती और सामाजिक चेतना का केंद्र था, लेकिन आज युवा पलायन को मजबूर हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, और नल जल की जगह हैंडपंप भी सूखे पड़े हैं। क्या यही विकास है?"

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि छातापुर जाति और जातिवादी राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दे।

> "राजनीति का मतलब केवल चुनाव लड़ना नहीं होता, जनता के जीवन में बदलाव लाना होता है।"


---

प्रमुख मुद्दों पर चर्चा

जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की निम्नलिखित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया:

स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली: राजेश्वरी पश्चिम पंचायत सहित आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं या बिना डॉक्टर/दवा के हैं।

शिक्षा की गिरती स्थिति: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, विद्यार्थियों की उपस्थिति घटती जा रही है।

सड़क व जलनिकासी की समस्या: अधिकतर संपर्क मार्ग जर्जर हैं, बारिश में कीचड़ और जलजमाव से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई होती है।

रोजगार व पलायन: युवाओं को क्षेत्र में कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे दिल्ली, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में पलायन बढ़ा है।

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार: वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, नल-जल योजना आदि में भारी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आईं।

---

वीआईपी पार्टी का दृष्टिकोण –

संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी पार्टी "काम की राजनीति" में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने समर्थन दिया, तो छातापुर में:

हर पंचायत में रोजगार केंद्र खोला जाएगा।

स्वास्थ्य केंद्रों का सशक्तिकरण होगा, टेलीमेडिसिन की सुविधा लाई जाएगी।

हर गांव को पक्की सड़क और साफ पेयजल से जोड़ा जाएगा।

महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना और सशक्त समूह बनाए जाएंगे।

शिक्षा और खेल को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि युवाओं को अवसर मिले।

---

स्थानीय नेताओं और जनता का मिला समर्थन

इस अवसर पर राजेश्वरी पंचायत के कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और किसान नेता मंच साझा किए। ग्रामीणों ने श्री मिश्रा के विचारों का खुलकर समर्थन किया और विश्वास जताया कि छातापुर को एक सशक्त नेतृत्व की जरूरत है, जो न केवल वादे करे बल्कि जमीन पर काम भी करे।


---

श्री मिश्रा का स्पष्ट संदेश –

> "छातापुर को बचाना है, तो एकजुट होकर बदलाव करना होगा। यह चुनाव केवल नेता बदलने का नहीं, सोच और दिशा बदलने का अवसर है।"

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं, जनता का विश्वास जीतना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे राजनीति को जनहित से जोड़ें और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर छातापुर बनाएं।