बिहार के BPL परिवारों को बड़ी सौगात: घर की छत पर फ्री सोलर पैनल, बिजली बिल होगा शून्य
बिहार के BPL परिवारों को बड़ी सौगात: घर की छत पर फ्री सोलर पैनल, बिजली बिल होगा शून्य
बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब घरों की छत पर मुफ्त सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना से हर महीने 300 यूनिट तक बिजली बिना शुल्क मिलेगी, जिससे बिजली बिल पूरी तरह खत्म हो सकता है। अनुमान है कि इससे परिवारों को सालाना करीब 18 हजार रुपये तक की बचत होगी। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।
महंगी बिजली दरों और गर्मी के मौसम में बढ़ते बिजली बिलों से जूझ रहे बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना अब राज्य के गांव-गांव तक पहुंच चुकी है और लोगों को सीधा फायदा दे रही है.
यह योजना खासतौर पर BPL और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. जिनके पास अपने घर की छत है, वे इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाकर न सिर्फ बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि उनका मासिक बिजली बिल लगभग ‘शून्य’ हो सकता है.
पीएम सूर्य घर योजना क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत देशभर में एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है. इसके अलावा, सोलर पैनल से बची हुई बिजली को ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है.
सरकार इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी देती है, जिससे आम लोगों के लिए सौर ऊर्जा अपनाना आसान और किफायती हो गया है.पीएम सूर्य घर योजना BPL परिवारों के लिए किसी राहत पैकेज से कम नहीं है. इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है, जिससे बिजली का खर्च लगभग खत्म हो जाता है.
सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी?
सरकार क्षमता के हिसाब से सब्सिडी देती है—
1 किलोवाट (1 kW) सिस्टम: सरकार करीब 30,000 रुपये की सब्सिडी देती है.
2 किलोवाट (2 kW) सिस्टम: इस पर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.
3 किलोवाट या उससे अधिक: 3 kW या उससे बड़े सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की तय सब्सिडी दी जाती है.
1 kW सिस्टम की लागत कम होती है और सब्सिडी ज्यादा, इसलिए BPL परिवारों को बहुत कम या लगभग न के बराबर पैसा अपनी जेब से लगाना पड़ता है. अगर कुछ राशि बचती भी है, तो बैंक कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दे रहे हैं.
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
इस योजना का फायदा उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो इन शर्तों को पूरा करते हों—
आवेदक भारत का नागरिक हो.
घर की अपनी पक्की छत हो, जहां सोलर पैनल लगाया जा सके.
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो.
घर में पहले से बिजली कनेक्शन मौजूद हो.
BPL कार्डधारक और अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन से पहले ये दस्तावेज तैयार रखें—
आधार कार्ड
हाल का बिजली बिल
बैंक पासबुक (इसी खाते में सब्सिडी आएगी)
मोबाइल नंबर
राशन कार्ड (BPL स्थिति साबित करने के लिए)
पीएम सूर्य घर योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है—
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
‘Apply for Rooftop Solar’ विकल्प पर क्लिक करें.
अपना राज्य (बिहार) और बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL या SBPDCL) चुनें.
बिजली उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और छत की फोटो अपलोड करें.
मंजूरी मिलने पर किसी रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर सिस्टम लगवाएं.
प्लांट लगने के बाद नेट मीटर लगाया जाएगा और करीब 30 दिनों के भीतर सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इस तरह पीएम सूर्य घर योजना से BPL परिवारों को सस्ती और साफ बिजली के साथ-साथ बिजली बिल से बड़ी राहत मिलने वाली है.