सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज ,बोले नीतीश अपने ईगो को लेकर कर रहे बिहार को बर्बाद -क्या है आगे आगे की रणनीति?
NBL PATNA: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 8वीं बैठक आयोजित की जा रही है। नीति आयोग की इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बना ली। बिहार से भी इस बैठक में न तो मुख्यमंत्री शामिल हुए और ना ही राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि ही इस बैठक में पहुंचा। इसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी इगो के कारण बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं होने पर सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य की चिंता छोड़ अपने इगो पर बिहार को ले जा रहे हैं। नीति आयोग की बैठक में कोई सीएम नहीं जाते हों तो यह बिहार और देश को शर्मशार करने वाली घटना है। यह दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार बिहार मुख्यमंत्री हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी स्पष्ट तौर पर मानती है कि नीति आयोग की बैठक जो सीएम नहीं गए वे राष्ट्र और राज्य विरोधी है। उन्होंने कहा कि नीतीश को ट्रिपल सी से कोई मतलब नहीं।
बता दें कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक का विषय 'विकसित भारत 2047 रोल ऑफ टीम इंडिया' है। नीति आयोग की बैठक में 8 मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए हैं। जिसमें ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेलंगाना के के सीएम केसीआर, एमके स्टालिन, अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बैठक का बहिष्कार कर दिया है।