हत्याकांड में दो दोस्तों को किया गिरफ्तारः शराब में मिलाई थी जहर, पीने वाले की हो गई थी मौत, नदी में फेंका गया था शव...
आरा : भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी राजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह की हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या में संलिप्त दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में गीधा थाना के बीरमपुर गांव निवासी स्व. बलि यादव का पुत्र भोला यादव और जितेंद्र राय के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। अपहृत राजीव सिंह और कांड में संलिप्त लोग मिलकर अवैध शराब का कारोबार करते थे। कुछ दिनों से बिक्री की शराब को कोई चुरा रहा था। जिसकी चोरी पकड़ने के लिए इन लोगों ने शराब में जहर मिला दिया था। उसी जहर मिले शराब को छोटू उर्फ राजीव ने अनजाने में पी लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ट्रैक्टर पर लादकर नदी में फेंक दिया था।
मालूम हो कि 13 जून 2024 को बीरमपुर गांव निवासी स्व. उमेश सिंह के पुत्र राजीव उर्फ छोटू अचानक लापता हो गए थे। इसे लेकर चाचा हरेन्द्र कुमार सिंह ने संबंधित थाना में अपहरण की प्राथमिकी कराई थी। इस क्रम में 22 जून 2024 को बड़हरा के करजा गांव स्थित पुल के नीच नदी से क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया गया था।
कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में गीधा थानाध्यक्ष प्रिया शीला, दारोगा मुकेश कुमार और एएसआई उमाशंकर शामिल थे। पूछताछ में दो-तीन अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है।