आरा : तनिष्क शो रूम लूटकांड में तीसरे थैले की तलाश, दो लुटेरे समेत 8 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी...

आरा : तनिष्क आभूषण शोरूम में लूट की घटना में पुलिस अन्य सदस्यों को भी दबोचने में जुट गई है। अभी तक चार लुटेरों, रिसीवर एवं प्रश्रय देने वालों समेत 15 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि, लूटकांड में संलिप्त अररिया का चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा जा चुका है। पश्चिम बंगाल के जेल में बंद मास्टर माइंड वैशाली जिले के मंझौली निवासी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस तथा बक्सर के शेरू सिंह के विरुद्ध कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो चुका है।
अब भी दो लुटेरों समेत आठ फरार बताए जाते हैं, जिनकी भी गिरफ्तारी को टीम लगी हुई है। अभी तक पुलिस एवं एसटीएफ की टीम सोना से भरा दो बैग समेत पांच सौ ग्राम अतिरिक्त सोना बरामद कर चुकी है। लेकिन, तीसरा थैला अभी भी लुटेरों के पास है, जिसमें आधे से अधिक सोना बताया जा रहा है।
टाउन थाना के धनुपरा के पास से बरामद कांड में प्रयुक्त पिस्टल और दो कारतूस के मामले में पुलिस ने अलग से एक प्राथमिकी की है। प्राथमिकी में पकड़े गए अररिया के सूरज मंडल, वैशाली के सुमित उर्फ प्रिंस, अमित कुमार तथा अभिमन्यू उर्फ खेदू उर्फ पगला समेत छह को नामजद किया गया है। भागने के दौरान एक पिस्टल धनुपरा एवं दूसरा पिस्टल आरा-छपरा फोरलेन से सटे दियारा स्थित धान के खेत में छिपाए थे। दूसरा पिस्टल बरामद नहीं हो सका है।
इधर, सोमवार को दूसरे दिन भी पटना से आई एसटीएफ की टीम व जिला पुलिस अररिया जिला के सूरज मंडल के अलावा वैशाली के सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपुत, नितिन कुमार, अभिमन्यू कुमार उर्फ पगला, अमित कुमार एवं प्रीतम उर्फ छोटू समेत सात से पूछताछ करती रही। सभी का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। बाद में जेल भेजा गया।