कौन हैं पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने दिलाई शपथ
कौन हैं पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने दिलाई शपथ
जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. अनुभवी न्यायविद जस्टिस साहू ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं और कानून के क्षेत्र में उनकी मजबूत पहचान है
जस्टिस संगम कुमार साहू ने बुधवार को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली. लोकभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण में मौजूद रहें ये लोग
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार सहित कई मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेपिछले साल ही भेजी गई अनुशंसा
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर महीने में हुई अपनी महत्वपूर्ण बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी. फिलहाल, पटना हाई कोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं