सड़क सुरक्षा और सुविधा: बिहार के इस जिले में फटाफट बनने वाले हैं फुट ओवर ब्रिज और अंडरपास

भागलपुर को जल्द ही ट्रैफिक राहत मिलने वाली है। जिले में फुट ओवर ब्रिज, पब्लिक अंडरपास और व्हीकल अंडरपास बनेंगे। इसके लिए डीएम से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।

सड़क सुरक्षा और सुविधा: बिहार के इस जिले में फटाफट बनने वाले हैं फुट ओवर ब्रिज और अंडरपास
Bihar News: भागलपुर जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में जाम मुक्त करने के लिए कई इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इसमें फुट ओवर ब्रिज, जेब्रा क्रॉसिंग, पब्लिक अंडरपास और व्हीकल अंडरपास का निर्माण शामिल है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। बिहार के परिवहन सचिव और सदस्य सचिव राज कुमार ने इस काम की प्रगति पर रिपोर्ट मांगी है। जाम वाले क्षेत्रों की पहचान: शहर में जाम की समस्या वाले इलाकों की पहचान के लिए जिला परिवहन विभाग ने विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित करेगी, जहाँ पब्लिक अंडरपास, व्हीकल अंडरपास और जेब्रा क्रॉसिंग की जरूरत है। इस विषय को मुख्यमंत्री के “सात निश्चय पार्ट-तीन” योजना में शामिल किया गया है। चिन्हित स्थानों की रिपोर्ट परिवहन सचिव को भेजी जाएगी। सबसे जाम वाले इलाकों की सूची: तिलकामांझी चौक (सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक जाम) कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक स्टेशन चौक वेराइटी चौक से खलीफा बाग चौक खरमनचक जीरो माइल स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक इन इलाकों में यातायात सुधार के लिए जल्द ही विकास कार्य शुरू होने की संभावना हैभागलपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के अनुसार, शहर में जाम की समस्या कम करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिससे आने वाले समय में नागरिकों को शहर में बेहतर सुविधा मिल सकेगी