वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहुंचे हाजीपुर, स्वतंत्रता सेनानी जामुन राय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि...

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज वैशाली जिले के हाजीपुर सदर के ग्राम- नैनहा पहुंचे। यहां वे वीरेन्द्र कुमार राय के पिता और स्वतंत्रता सेनानी जामुन राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने वीरेन्द्र कुमार राय की माता की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ऐसे महान लोगों के व्यक्तित्व से हम सभी को बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। हमारी पार्टी महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य करती रही है।
उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि आज हमें जामुन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का अवसर मिला।
इस मौके पर वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया गया। राजद और वीआईपी के समर्थकों ने उन्हें फूलों से लाद दिया। समर्थकों ने 'बिहार का उप मुख्यमंत्री कैसा हो, मुकेश सहनी जैसा हो' का जमकर नारे लगाए।
श्री सहनी ने भी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि हम लोग लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं और उनकी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हम लोग जरूर कामयाब होंगे।