आरा : कायमनगर फोरलेन पर सब्जी मंडी सजने से यातायात बाधित, होती है अवैध वसूली, एनएचएआई ने कई बार प्रशासन से की है शिकायत...
आरा : बक्सर-पटना फोरलेन के कायमनगर बाजार पर सजती सब्जी मंडी के कारण यातायात बाधित हो रही है। सड़क पर सब्जी मंडी लगने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं लगने वाले बाजार से थोक व्यापारियों से सैरात के नाम पर अवैध वसूली भी होती है। जिसके लिए अंचल स्तर से कोई निविदा भी नहीं निकाली गई है।
आपको बता दे कि कायमनगर बाजार पर दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे अतिक्रमण से इस फोरलेन पर गुजरने वाले यात्री काफी परेशानी झेलने को विवश हैं। कायमनगर बाजार होकर गुजरने वाली फोरलेन के उत्तरी लेन पर अतिक्रमण कर बाजार लगाए जाने से गाड़ियों की रफ्तार रुक गई है। दूसरे शहरों व राज्यों तक की हरी सब्जियों के खरीदार यहां बड़ी संख्या में उतरते हैं और छोटी-बड़ी गाड़ियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे मौके पर भारी गाड़ियों की जरा-सी चूक पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
अपने खेतों से सब्जी लेकर बाजार आए स्थानीय किसानों की भीड़ लोगों का गुजरना मुश्किल कर देती है। मुख्य बाजार पर भी मुर्गा, मांस, मछली, अंडा, फल व सब्जी की दुकानें फोरलेन के किनारे ही लगाई जाती हैं, जिससे खरीदारों की भीड़ के कारण आधे फोरलेन पर जाम का नजारा रहता है। इस बाबत एनएचएआई ने गीधा थाने में बाजार खाली कराए जाने को लेकर कई बार गीधा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसे पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और कोई कार्रवाई जरूरी नहीं समझा।