पीएम मोदी ने चिराग पासवान को कहा छोटा भाई, जमुई को याद कराया आरजेडी-कांग्रेस राज का नक्सलवाद...

पीएम मोदी ने चिराग पासवान को कहा छोटा भाई, जमुई को याद कराया आरजेडी-कांग्रेस राज का नक्सलवाद...

जमुई : जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर की धरा से गुरुवार को बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान चिराग पासवान को छोटा भाई कहा।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद किया और कहा कि पहला चुनाव है कि बिहार के बेटे गरीबों व दलितों के मसीहा रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन संतोष है कि पुत्र और मेरे छोटे भाई चिराग पासवान रामविलास जी के विचारों को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

चिराग पासवान ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत लाइव से कहा कि जमुई की पावन और ऐतिहासिक धरा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और NDA प्रत्याशी अरुण भारती को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मैंने भी प्रधानमंत्री जी के साथ मंच साझा किया। ये हमारे लिए भावनात्मक पल था, क्योंकि पिछली बार साल 2019 में जब प्रधानमंत्री जी जमुई आए थे तो मेरे नेता और पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के पक्ष में बिहार की जनता से पूर्ण समर्थन और समर्पण की अपील की थी। अब ये जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है।

चिराग ने कहा कि मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि बिहार की जनता 40 की 40 सीटें यशस्वी प्रधानमंत्री को समर्पित करने के लिए तैयार है। मैं प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार करता हूं कि उन्होंने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए मेरी कर्मभूमि जमुई को चुना। इसके साथ ही, मैं लाखों की संख्या में मौजूद जमुई की देवतुल्य जनता का भी आभार और धन्यवाद करता हूं।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते।

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत, दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। पीएम ने कहा जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।’ उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ एनडीए सरकार है, जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।