पहलगाम हमले को लेकर आज बख्तियारपुर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा

बख्तियारपुर स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से यह मार्च निकला जो पूरे शहर से होते हुए गणेश चौक थाना के पास तक पहुंचा

पहलगाम हमले को लेकर आज बख्तियारपुर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा

nbl

patna से मुकेश   कुमार

जबरदस्त विरोध मार्च निकाला गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे पूरे शहर में गूंज उठे। 
आज संध्या 7:00 बजे, बख्तियारपुर स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से यह मार्च निकला जो पूरे शहर से होते हुए गणेश चौक थाना के पास तक पहुंचा! इसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शहर के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम जनता ने हिस्सा लिया, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। 


पहलगाम हमले में निर्दोष हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया,सिर्फ इसलिए क्योंकि वे हिंदू थे, और जो मुस्लिम थे, उन्हें छोड़ दिया गया, क्या अब हिंदुस्तान में जिंदा रहने के लिए कलमा याद करना पड़ेगा या मुस्लिम बन जाना होगा, एक हिंदू दंपति जो ज़ोर-ज़ोर से कलमा पढ़ने लगे, उन्हें छोड़ दिया गया... तो क्या अब यही हमारी सुरक्षा की शर्त बन गई है, 
जनता में जबरदस्त आक्रोश है, लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं, इस कायराना हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, इस विरोध मार्च में विद्या विनोद सिंह, अभय कुमार, कुमार कुंदन, विवेक शर्मा, सुधांशु कुमार उर्फ मंटू, मनोज कुमार सौरभ, कुंदन, संजीव, विवेक, मुकेश सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया, अब जनता चुप नहीं बैठेगी। बख्तियारपुर से बाल्मीकि की रिपोर्ट।