तेजप्रताप के खिलाफ लालू ने क्यों लिया एक्शन

तेजप्रताप के खिलाफ लालू ने क्यों लिया एक्शन

तेजप्रताप के खिलाफ लालू ने क्यों लिया एक्शन
 पटना। तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि पहली बात जो ये मामला है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला ले लिया है और राष्ट अध्यक्ष सबसे अनुभवी हैं। बिहार की भलाई किसमें है, पार्टी की भलाई किसमें होगी, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बेहतर कोई नहीं जानता और न ही निर्णय ले सकता है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की।

तेजस्वी ने कहा कि इन मामलों पर बिहार के सीएम ने शोक तक नहीं जताया, बिहार सीएम को पता नहीं इन घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास कोई समय नहीं है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, बिहार की जनता  बिहार की जनता का दर्द नहीं बांट रही है।

इस सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की बात नजर आती है।सरकार में कैसे बने रहें, चुनाव कैसे हो उसकी तैयारी हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में आपराधिक घटनाएं न घटें।