आरा : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तरारी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। हर ओर चुनावी चर्चा और विकास के मुद्दों पर बहस जारी है।
तभी हमारी मुलाकात हुई पैक्स अध्यक्ष अविनाश राय से। आपको बता दे की अविनाश राय जाने माने चेहरे है। ये पेरहाप के पैक्स अध्यक्ष है। अविनाश किसानों के हक की लड़ाई बहुत लंबे समय से लड़ते आ रहे है। और बहुत कम समय में इन्होंने राजनीति और भोजपुर के जनता के बीच में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके है। पैक्स के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटो से जितने का ये रिकॉर्ड भी बना चुके है।
वहीं अविनाश राय उपचुनाव की यादें ताज़ा करते हुए बताया कि उस समय भी हमने जनता से अपील की थी कि हमारे विकास पुरुष विशाल प्रशांत को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनता ने उस भरोसे को निभाया, और आज तरारी में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक विशाल प्रशांत ने अपने वादों को पूरा कर यह साबित कर दिया है कि सच्चा विकास कैसा होता है।उन्होंने ऐसे कार्य किए हैं जो गिनीज बुक में दर्ज होने लायक हैं। इसी विकास के बल पर आज पूरा तरारी क्षेत्र यह तय कर चुका है कि इस चुनाव में विशाल प्रशांत 50 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। अविनाश राय ने आगे कहा कि अब जनता उन्हें केवल विधायक नहीं, बल्कि मंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो माले के लोग नौ वर्षों तक निष्क्रिय रहे, वे आज मुद्दों के अभाव में जातिवाद और अफवाहों का सहारा ले रहे हैं। यह उनकी हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि तरारी की जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है। अब लोग 90 के दशक के भय और अराजकता के दौर में लौटना नहीं चाहते। हमें एक भयमुक्त, विकासयुक्त और शिक्षित बिहार चाहिए ऐसा बिहार, जहां शाम होते ही घरों में ताले लगाने की जरूरत न पड़े।
अविनाश राय ने विश्वास जताया कि यह माहौल केवल एनडीए सरकार ही दे सकती है। अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 6 नवंबर को संपूर्ण तरारी विधानसभा की जनता एकजुट होकर कमल निशान पर दो नंबर बटन दबाए और विशाल प्रशांत को भारी मतों से विजयी बनाकर विकास की इस यात्रा को और मजबूती प्रदान करे।
आपको बता दे के अविनाश राय जाने माने चेहरे है। ये पेरहाप के पैक्स अध्यक्ष है। अविनाश किसानों के हक की लड़ाई शुरू से लड़ते आए है। और बहुत कम समय में इन्होंने राजनीति और भोजपुर के जनता के बीच में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके है। पैक्स के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटो से जितने का ये रिकॉर्ड भी बना चुके है।