आरा : एटीएस अफसर बन किया डिजिटल अरेस्ट, 19 लाख की ठगी का शिकार हुए डॉक्टर, दो गिरफ्तार...

आरा : एटीएस अफसर बन किया डिजिटल अरेस्ट, 19 लाख की ठगी का शिकार हुए डॉक्टर, दो गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर की साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डॉक्टर से हुई 19 लाख रुपए की ठगी का शनिवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय साइबर गैंग से जुड़े दो सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दिल्ली के आजादपुर लाल बाग निवासी दलीप कुमार और आदर्शनगर, राणा प्रताप रोड निवासी जिशान खान के रूप में की गई है। दोनों को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। साइबर डीएसपी स्नेह सेतू ने बताया कि दोनों आरोपित कमीशन पर फर्जी खातों में पैसा मंगवाने का काम करते थे। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में दोनों को रकम निकालते देखा गया था। पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि वे मास्टरमाइंड उपेंद्र सिंह के लिए काम करते थे। उपेंद्र मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रहता है। वह अभी फरार है। यह ठगी सदर अस्पताल, आरा में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. राम निवास से की गई थी। 26 जून को एक फर्जी कॉल में खुद को एटीएस अधिकारी बताकर डॉक्टर को कहा गया कि एक अपराधी के पास से उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मिला है और उनके खिलाफ पुणे कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। डर और दबाव में आकर डॉक्टर ने 19 लाख रुपए बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने 1 जुलाई को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। तकनीकी जांच में पता चला कि रकम बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर स्थित नीतिन नरेंद्र नामक व्यक्ति के खाते में गई थी। वहां से यह राशि दिल्ली के दलीप कुमार और जिशान खान के खातों में 7-7 लाख रुपए के रूप में ट्रांसफर हुई। दोनों ने यह रकम चेक से निकाली थी। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर दिल्ली में चार दिनों तक कैंप कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस फ्रॉड में एक बैंक के डिप्टी मैनेजर अविनाश की भी संलिप्तता थी, जो मोटी रकम लेकर फर्जी खाते खुलवाने में मदद करता था। टीम में इंस्पेक्टर राकेश रंजन, दारोगा गांधी नाथ पाठक और स्वाती कुमारी शामिल थीं। पुलिस अब फरार मास्टरमाइंड उपेंद्र सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है।